नमस्कार दोस्तों आशा हे के आप सभी आनंद मंगल होंगे| दोस्तों आंखे पर बहोत सारे सायर ने सायरी लिखी हे आंखे हमारा सरीर का बहोत ही कीमती अंग हे आखे सभी की अलग अलग होती हे कुछ कुछ लड़की की आंखे ईटनी खूबसूरत होती हे के जिसे देखते ही आप को सायरी कहे ने का मन हो जाता हे| इसी लिए दोस्तों हम आप के लिए लाए हे Khubsurat ankho pe shayari for girl, नशीली आँखों पर शायरी,प्यारी आँखों पर प्यारी सी सायरी जो आप को बहोत बहोत पसंद आये गी|
Khubsurat aankho par shayari in hindi

लोग कहते हैं कि तू अब भी ख़फ़ा है मुझ से
तेरी खूबसूरत आँखों ने तो कुछ और कहा है हम से
ऊपरवाला बचाए तिरी खूबसूरत आँखों से
फ़रिश्ता हो तो बहक जाए आदमी की क्या ओकाद हे
एन हसीं आँख के इशारे पर
कही लोग राह भूल जाते हैं
तेरी आंखों को मैं छु लूं,
तेरे साथ मस्ती में झूम लूं,
तेरी आंखों को देखे बिना दिल नहीं भरता,
चाहे कितना भी उन्हें देख लूं।
आंखों से इशारा करती है,
वो मेरी दिल में बसती है,
ऐसी खूबसूरत लड़की है वो,
जो लोगों को आंखों से पागल करती है।
मेरी नेंनो में तुम दिखाई देती हो,
इसलिए मेरी नेना खूबसूरत हैं,
तेरी आंखें बहुत सुंदर है,
मेरा दिल हो गया पतंगिया है,
कूद -कूद कर तुझे पुकार रहा,
जैसे मैं रेत और तू समंदर है।
यार तेरी आंखें कमाल है,
इन आंखों में कई सवाल हैं,
आंखे तेरी बवाल है,
आंखे तेरी बेमिसाल हैं।
तेरे नैनों ने लूट लिया मेरा चैन वेन ,
जब से देखा है उन्हें हो गया हूं फैन,
लोग देखकर उन्हें नशे में डुबकी लगा रहे हें
डरता हूं कही पुलिस कर न दे उन्हें बैन।
तेरी आंखें पागल कर देती हैं,
वो हर किसी को अपना बना देती हैं,
पर ये आंखें सिर्फ हमारी ही रहेंगी,
क्योंकि वो हमे ही मंजूरी देती हैं।
तेरी आंखों में मस्ती है,
जब भी तू हंसती है,
बहुत सुंदर लगती है,
तुझसे ही तो मेरी हस्ती है।
तेरी आंखों की तारीफ करते थकता नही मैं,
उन्हें देखे बिना एक दिन रहता नहीं मैं,
उनमें ही बस जाऊं ऐसी आस रखता हूं मैं।
नशीली आँखों पर शायरी

यहा पर दोस्तों हम ने Khubsurat Ankho pe Shayari For Girl ब्लॉग मे नशीली आँखों पर शायरी लिखी ये जो बहोत अच्छी हे
पलके झपका कर दिल ले लेती है,
आंख लगा कर घायल कर देती है,
उनकी आंखों की तारीफ में क्या कहूं
उनकी आंखें दिल में तूफान मचा देती हैं।
तेरी खूबसूरत आंखें दीवाना बना देती है,
दीवानों की लाईन में मुझे खड़ा कर देती है,
मैं चाहता हूं तुम्हारी आंखे चूमना,
पर वो अक्सर नजरें फेर लेती है।
आंखें वो गहेना हे जो चहेरे की खूबसूरती को वाढता हैं,
बहुत सारे लोगों को दीवाना बनाती है,
कई उन्हें देख मदहोस हो जाते हैं
फिर उन्हें देखे बिना एक दिन नहीं रह पाते हैं।
धीरे -धीरे आंखों से इशारे करती है,
मेरी आंखें तेरी खुबसूरत आंखों पर मरती है,
तुम्हें हमेशा अपने पास देखना चाहती है,
तुम्हें अपने से दूर होते देख ने से डरती है।
तुम्हारी आंखों को छुपाकर रखना,
दूसरे की नजर से बचाकर रखना,
इतनी प्यारी है कि उन्हें नजर लग जाएगी,
इसलिए काला तिलक लगाकर रखना।
आँखों से दूर सही दिल से कहां जायेगा
अरे जाने वाले तू हमें याद बहुत आयेगा।
तेरी आँखों का नशा कागज पर बिखरता ही रहा,
इश्क उतर आया आंखो से यूह देखते देखते।
ना दर्दे दिल, ना रोती आंखें,
ना लबों पे नाम कोई और होता,
हम तेरी खाहीश ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता।
“तेरी आँखों में जो प्यार है वो सिर्फ़ मुझे ही नहीं,
हर दिल को अपने जादू में बसा लेती है।
मैं जानता हूँ, तुम्हारी आँखों मे मेरे लिए प्यार है,
बस उन आँखों में खो जाने का मन करता है।”
“आँखों में कुछ दर्द सा बस गया है,
दिल के जख़्मों की गवाही देने आई हैं आँखें।
तेरे बाद तो जैसे, हर ख्वाब क़ातिल हो गया,
अब रोते हुए पलकों में ये दिल भी छुपा है।”
‘मीर’ उन नीम-बाज़ आँखों में,
सारी मस्ती शराब की सी है।
जब से तेरी आँखों में खो ने लगा हूँ,
तब से आँखों से जीने का सीख गया हूँ।
प्यारी आँखों पर प्यारी सी सायरी

दोस्तों हम ने उआह पर Khubsurat Ankho pe Shayari For Girl, नशीली आँखों पर शायरी के बाद प्यारी आँखों पर प्यारी सी सायरी लिखी हे जो आप को बहोत पसंद आये गी
तेरी आँखों का असर इस क़दर है,
दिल को बार बार धड़कने का कारण दे देती है।
“तेरी नशीली आँखों में जो भी डूब जाए ,
वो अपने आप को खो देता है,
तू दूर रहे या पास हमारी ,
मेरा दिल तेरी आँखों में खो जाता है।”
महेकता हुआ बदन तेरा गुलाब जैसा है,
रात के सफर में तू एक ख्वाब जैसा है,
एक बार पी लेने दे आँखों के प्याले से,
प्यार तेरी आँखों का शराब जैसा है
तुम्हारी आँखों के समंदर में उतर जाने दे,
तेरा गुनहगा हूँ मुझे डूब कर मर जाने दे,
जख्म कितने मिले हैं तेरी प्यार में मुझे,
सोचता हूँ सब कहूं तुझसे… पर जाने दे।
अगर कुछ जान ना ही है तो
आँखों को जान ना सीख लो,
वरना लफ़्ज़ों के मतलब तो
हजारों निकल आते है।
आंखों से वो कत्ल-ए-आम कर रही है,
उनकी आंखें नशे से कत्ले आम कर रही है,
मैं उससे दूर नहीं जा सकता है,
उनकी आंखें मुझे बुला रही हैं।
मेरी आंखों में तुम नजर आती हो,
इसलिए मेरी आंखें खूबसूरत हैं,
तुम हमेशा मेरे पास रहना,
मुझे तेरी बहुत जरूरत है।
क्या करूं तेरी खूबसूरत आंखों की तारीफ,
शब्द कम पड़ जाते हैं मेरे,
जब से देखा है तेरी आंखों को
होश खो गए हैं मेरे।
तेरे नैनों ने लूट लिया मेरा चैन,
जब से देखा है उन्हें हो गया हूं फैन,
लोग देखकर उन्हें नशे में डूब रहें
डरता हूं कही bjp कर न दे उन्हें बैन।
री आंखों की गहराई में डूबने का जी करता है,
बार-बार मन में ये ख्याल उठता है,
जब न देखूं तेरी आंखों को,
तब मुझे कुछ देखने का जी नहीं करता है।
तो दोस्तों हम ने Khubsurat ankho pe shayari for girl ब्लॉग मे खूबसूरत आँखों पर बहोत सारी अछि अछि सायरी यहा पर लिखी हे ओ आपको अपनी खूबरसुरत आँखों वाली दोस्तों या पत्नी को ये सायरी भेज ने मे बहोत अच्छा लगे गा आप यहा से कॉपी करके whatssap,instagram,sher chet जे से सोसियल मीडिया से भेज सकते हे
OTHER https://onlinehindi99.com/wp-admin/post.php?post=544&action=edit