नमस्कार मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी का स्वागत हे आप के प्यारे ब्लॉग मे दोस्तों आज हम लाये हे आप के लिये बहोत ही अच्छी अच्छी नई RimJhim Barish Shayari in Hindi | Barish Shayari 2025 जो आप को एस बारिश के मॉसम मे बहोत ही पसंद आये गी दोस्तों हमारे यहा 3 ऋतु हे सभी ऋतु का एक अलग ही मजा हे पर बारिश के मॉसम मे सारी प्रकृति नए हो जाती हे जे से प्रकृति मे नया जीवन पाया हो सभी जगह पर हरियाली ही हरियाली हो जाती हे|
दोस्तों किसी ने सच सच ही कहा हे की पहेली बारिश प्रकृति को नई नवेली दुल्हन की तरह सजा देती हे बारिश आते ही जन जीवन बहोत ही खुस खुसाल हो जाता हे दोस्तों आप बारिश के मॉसम मे अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के साथ गुमने जायों गे तो बहोत ही रोमेन्टिक वातावरण पायो गे या तो आप ने रिमजिम बारिश मे गुजारे हुवे रोमेन्टिक पल आप को बहोत याद आये गे|
तो दोस्तों हम ने यहा पर लिखी हुवी सायरी आप को प्रकृति का सोंदर्य, अपने जीवन साथी या गर्ल फ्रेंड के साथ बिताये हुवे लम्हे आप को बहोत याद आये गे साथ मे आप को यहा दी गई सायरी लोगों मे शेर करने मे भी बहोत मजा आये गा तो दोस्तों RimJhim Barish Shayari in Hindi | Barish Shayari 2025 आप पढे ओर शेर करे ताकि आप ओर दूसरे लोग भी एस रिमजिम बारिश का ओर मजा ले सके|
RimJhim Barish Shayari in Hindi

मेने सुना है बारिश में दुआ क़बूल होती है,
अगर तू कहे तो तुम्हें मांग लूँ?
बारिश से ज़्यादा तासीर है तेरी यादों मे
हम अक्सर बंद कमरे मे भी भीग जाते हैं
बारिश और मोहब्बत दोनों ही यादगार होते हैं,
बारिश में जिस्म भीगता है और मोहब्बत में आँखे।
उस ने बारिश में भी खिड़की खोल के देखा नही…
भीगने वालो को क्या क्या परेशानी हुई
खुद भी रोये गा , मुझे भी रुला देता है,
ये रिमजिम बारिश का मौसम उसकी याद दिला देता है।
बरसात का बादल तो दीवाना है, क्या जाने,
किस राह से बचना है, किस छत को भिगोना है।
सांस बन कर तुम मेरे दिल में समा जाते हो,
जब भी तुम्हें याद करता हूँ, बरसात बन के आ जाते हो।
ये बारिश नहीं, ये तो प्यार का सैलाब है,
जो मेरे दिल में उमड़ रहा है।
हर बूँद में तेरी महक है,
जो मुझे तेरी ओर खींच रहा है।
देखो, बादल कैसे बरस रहे हैं,
जैसे कोई दिल अपनी कहानी सुना रहा हो।
ये सिर्फ़ पानी नहीं, ये आँसुओं की धारा है,
जो हर ज़ख़्म को धोकर, दिल को साफ़ कर रहा हो।
गरजते बादल, बरसती बूँदें, ये कैसा मोसम है,
जैसे आसमाँ भी आज प्यार से भर गया है।
हर कतरा पानी का एक नई कहानी कह रहा है,
तेरे प्यार में आज मेरा दिल गुन गुना रहा है।
Barish Shayari 2025
बारिश की हर बूंद एक नई पहेली सुनाती है,
ज़िंदगी के रास्ते में कभी हँसाती, कभी रुलाती है।
बारिश में भीगी हर शाम एक नई कहानी लाती है,
ज़िंदगी के रास्ते में ठहरे पेरो को फिर चलाती है।
बारिश की बूँदें जैसे आँखों मे सपनों को सजा जाती हैं,
ज़िंदगी के वीराने में उम्मीदें जगा जाती हैं।
बरसात की बूंदों में छुपा है एक खूबसूरत राज,
दिल की धड़कनों को कहता है बरसा हैं ख्वाब।
बारिश रिम जिम हुआ करती है
तेरे मेरे प्यार को और सुहाना कर देती है