Shiv Shayari & Quotes in Hindi

दोस्तों आप सभी का स्वागत हे आप के प्यारे ब्लॉग मे दोस्तों हम आप के लिए लाये हे Shiv Shayari & Quotes in Hindi जो हमारे शिव भक्तों को बहोत बहोत पसंद आये गे| दोस्तों सुबह उठ ते ही हमे शिव का नाम लेना बहोत अच्छा लगता हे क्यू के शिब भगवान की लीला बहोत न्यारी हे भगवान शिव हमारे सभी काम बहोत जल्दी पार करते हे| हम ने यहा पर Shiv Shayari & Quotes in Hindi बहोत ही अच्छी अच्छी लाईन लिखी हे जो आप को पढ़ कर भगवान शिव मे लिन हो जाने का अनुभव हो गा| दोस्तों आप यहा पर लिखे Shiv Shayari & Quotes in Hindi अपने दोस्तों को भेजे उन्हे भी बहोत पसंद आये गे|

New Shiv Shayari

शिव का नाम सब लेते हैं
पर शिव को समझता कौन है?
सच्ची भक्ति तो वही है
जो शिव को अपने दिल में रखता है|

गरज उठे गगन सारा
समुंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाए जहान सारा
जब गूंजे शिव संभु का नारा
मेरे आज में मेरे कल में तुम
मेरे साथ मेरे हर पल में हो तुम
तुम से सुबह तुम से श्याम
मेरे होठों पर हे भोले बस तुम्हरा ही नाम|
जिनके मन में शिव संभु है
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है
उसके चरणों में जिसने जीवन वार दिया
संसार में उसका कल्याण है हर हर महादेव |
जब कोई हाथ और साथ दोनों ही
छोड़ देता है जनाब
फिर शिव जिंदगी में किसी अच्छे
इंसान को फिर से भेज देता है|
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान,
जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल।
वो मिले तो हमें कुछ बाकी ना लगा
उनसे बेहतर कोई साथी ना लगा
वह मेरे शिव संभु ही है
जिन से बेहतर मुझे कोई अपना न मिला|
शिव जी के मंदिर में बसी है शांति
भक्ति भरी है वहां की कहानी
मंदिर की ऊंचाइयों से छू गया आसमान
भक्ति भरा है हर दिल हर इंसान|
शिव जी की ज्योति से नूर मिला है
सबके दिलो को सुरूर मिला है
जो भी गया शिव जी के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिला है|
कतरा कतरा चाहे बह जाये लहू बदन का
कर्ज उतार दूंगा ये वादा आज मैं कर आया
हँसते – हँसते खेल जाऊंगा प्राण रणभूमि में
ये केसरिया वस्त्र मैं आज धारण कर आया !

New Shiv Quotes in Hindi

मेरे रोम-रोम में बसने वाले शिव
मैं तुमसे क्या मांगू ओ जगत के स्वामी
ओ अन्तर्यामी मैं तुमसे क्या मांगू…
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का,
काल उसका क्या करे जो भक्त हो शिव का
दुनिया की हर मोहब्बत मैने
स्वार्थ से भरी पाई हे
प्यार की खुश्बू सिर्फ मेरे
शिव जी के चरणों से आई हे !
जोड़ी पूरी हो तो शिवपार्वती की जैसी हो
और अधूरी हो तो राधेश्याम की तरह हो|
हर परिस्थितियों में वे हंसते हैं
जिनके सीने में शिव बसते हैं|
सोमनाथ का मंदिर आस्था की पहचान
भक्तों के दिल में प्रभु शिव की शान|
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है शिव जी के चरण में
बने उन शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
यहा वहा हर जग शिव हैं हर जीव में शिव हैं
हैं वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं!
आज रंग लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग।
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग ।
भोले आएं आपके द्वार,
भर दें जीवन में खुशियों की बहार,
ना रहे जीवन में कोई भी दुख,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
शिव संभु आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां ला दें,
ना रहे जीवन में कोई भी परेशानी,
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख।
फुर्सत मिले तो महादेव के चरणों में आकर बैठो,
क्योंकि यही हमारी सभी उलझनों के जवाब हैं|

शिव की बनी रहे छाया,
पलट दे जो की किस्मत की काया
मिले आपको सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया।
शिव की महिमा से जाने सारा जहान,
महाशिवरात्रि का पर्व लाए खुशियों की सौगात,
बोलो हर हर संभु !
भोले शंकर का आशीर्वाद पाकर बन जाता है दिन
भोले की दया का मिलता है प्रसाद
आप और आपके परिवार को मिलती रहे सफलता
मिलता रहे भोले शंकर का वरदान
क्रोधित हो महादेव तो
बने विनाश की परिभाषा
असुरों का करते हैं जो
संघार वह हैं हमारे रक्षक
और जीने की आशा..!
सुना है तूने लाखों
की किस्मत बनाई है
हे भोले नाथ देख तो ले
मेरी अर्जी तूने कहा छुपाई है..!
चिंता नहीं हैं काल की…
बस कृपा बनी रहे शिव  की !

 

हे शिव मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है
आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है !

Must Read

Please follow and like us:

Leave a Comment