जय श्री राम शायरी All New | New भगवान जय श्री राम शायरी

 

जय श्री राम मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी का स्वागत हे हमारे ब्लॉग मे आज हम आप के लिए लाये हे जय श्री राम शायरी All New | New भगवान जय श्री राम शायरी बिल्कुल नए जो आप को भगवान श्री राम के नाम मे ओर श्रद्धा जगाए गी| दोस्तों भगवान श्री राम ने रावण का वद्ध कर के सत्य का असत्य पर बहोत बड़ी जीत हे| प्रभु राम ने अपना पूरा जीवन सत्य की ज्योत जलायी रखी थी जो उनकी महानता हे| दोस्तों हम ने भगवान श्री राम पर बहोत ही बढ़िया बढ़िया सायरी इस पोस्ट मे लिखी हे जिसे पढ़ कर आप बहोत खुस हो जायों गे| दोस्तों आप यहा से जय श्री राम शायरी All New | New भगवान जय श्री राम शायरी कॉपी कर के अपने दोस्तों ओर अपने सगे साबंधी को भेज सकते हो|

जय श्री राम शायरी All New | New भगवान जय श्री राम शायरी

श्री राम भगवान पर शायरी हिन्दी में

राम जी की के नाम से सब मिला  है,
सबके दिलो को सुकून  मिलता  है,
जो भी जाते  है राम जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर पाके आता हे

 

मैं तो बस एक हूं फकीर
मेरे श्री राम ने बदली मेरी किस्मत

 

चल रहा हूँ धूप में तो श्री राम मेरि छाया है
शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है

 

ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये ना ओर कुछ
मेरी जिंदगी में सिर्फ श्री राम की कृपा चाहिये !

 

 राम  ब्रह्मांड की सबसे बड़ी शक्ति है
उनके भक्त सब से बड़े ताकतवर हो ते हे

 

यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती
ये श्री राम की मोहब्बत है पूछ के की नहीं जाती !

 

गरज उठे गगन सारा समंदर छोड़े अपना किनारा
हिल जाये दुनिया सारी जब गूंजे श्री रायां  का नारा|

लोग सभी देवताओं को देव बोलते है
पर मेरे गुरूदेव को श्री राम  बोलते है !

बड़ी बरकत है श्री राम तेरी भक्ति में सुकून हे
जब से की है कोई दुःख दर्द पास नहीं आता
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे श्री राम पर ही था
                                                                                                      

श्री राम पर शायरी 2 Lines में

जाने कितने लोग मिले इस दुनियां के मेले में
पर श्री राम ही याद आये मुझ अकेले में…!!!
श्री राम तेरे पैरों का आसरा ले लिया
अब तो मुझ पर तुम्हारी कृपा कर दो !

श्री राम  के भक्त है हर हाल में मस्त है
जिंदगी yek है इसलिए हम चिलम मैं मस्त है !
चल रहा हूँ धूप में तो श्री राम तेरी छाया हैं
शरण हैं तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया हैं !!
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों में दाग है,
हम तो श्री राम के भक्त हैं, हमारे खून में भी आग है।
श्री राम तेरी भक्ति का रंग ऐसा चढ़ा दिल पर
हर जन्म तेरा ही भक्त रहूँ, बस यही है ख्याल।
काल भी दूर भागे , जब नाम श्री राम’ का आए,
हम तो उनके दीवाने हैं, जो मर के भी साथ निभाए।
        रावण का मृत्यु वो करे , जो काम करे सभी  का,
कोई भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो श्री राम का।
ना दौलत पे, ना शोहरत पे, ना सत्ता पे ऐतबार करते हैं,
हम श्री राम के भक्त हैं, बस उन्हीं से प्यार करते हैं।
राम तूने तो सारी दुनिया तारी हैं,
कभी मेरे सर पे भी धर के हाथ,
कह दे चल बेटा आज तेरी बारी हैं

श्री राम भक्ति शायरी

हमें किसका भय ये दुनिया तो बस मोह माया का जंजाल है
 हम तो भक्त है उसके जो वानरों का राजा के नाथ  है
मेरे रग रग में श्री राम सिर्फ नाम तुम्हारा है,
आज मैं जो भी हूं मेरे राम अहसान तुम्हारा है
जो श्री राम के दरबार ना आता है अपने जीवन मैं वो बिखर जाता है
और जो राम के दरबार आता है उसका जीवन निखार जाता है
.मुझे मेरी हाथों की लकीरों पर नहीं,बल्कि हाथ की
 लकीरों को बनाने वाले श्री राम पर भरोसा है
कृपा जिनकी मेरे ऊपर तेवर भी उन्हीं का वरदान है
शान से जीना सिखाया जिसने “श्री राम ” उनका नाम है
दुनिया के बदलते रंग देखता हूं पर, सिर्फ
आपको श्री राम हर पल अपने संग देखता हूं
रूपीए  को चाहने वाला बिखर जाता है,
श्री राम को चाहने वाला निखर जाता है
कभी प्रेम भरी चिट्ठी तुम भी लिखो राम जी ,
मुझे लिखने के साथ साथ पढ़ना भी आता है
तमन्ना है मौत से पहले मुझे भी यह मंजर नसीब हो,
आयोधिया की राहों से गुजरती हवा मुझे भी महसूस हो।
कुछ बाते छोड दी मैने राम पर,
क्योंकि मुझसे बेहतर मेरा वो समझते है।

जय श्री राम शायरी All New | New भगवान जय श्री राम शायरी

जो सबकी भावनाओं की लाज रखते हैं
श्री राम उन्हीं के सर पर अपना हाथ रखते हैं
समस्या देने वाला चाहे कितना भी बड़ा हो,
पर वरदान देने वाला श्री राम से बड़ा नही हो सकता
संसार का मोह त्याग के राम में रहिये लीन,
सुख-दुःख हानि-लाभ तो राम के ही है अधीन
सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी श्री राम , तू ही हमारी सरकार है…
राम की भक्ति में लीन हो जाए जो,
जीवन की हर मुश्किल को जीत जाए वो।
ना चिंता, ना भय, जिसके साथ श्री राम का साथ है,
उसे कौन हरा पाए, जब श्री राम का हाथ है।
सारा संसार जिनके नाम का दीवाना है,
हर दर्द मिटाए वो श्री राम बड़ा दयालु है।

श्री राम की महिमा क्या शब्दों में आएगी,
उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी ना हिल पाएगी।

 

जिस दिन मेरे श्री राम का आशीर्वाद हो जाएगा,
उस दिन ये दुनिया तेरे लिए बहुत छोटी हो जाएगी।

 

जिसके दिल में श्री राम बसते हैं,
वो शख्स न किसी से डरता है, न किसी से झुकता है।
जय श्री राम !

श्री राम भक्ति शायरी 2 Line

श्री राम की भक्ति से मिलती है शक्ति,
और दुनिया पूछे कहां से मिलती है इतनी मस्ती।

 

जब भी मेरा मन उदास होता है,
श्री राम का नाम लेने से सब मस्त होता है।

 

जिसकी दुनिया ही न्यारी है
हम उस श्री राम के पुजारी हैं।

 

सदा ही अपनी ‘कृपा’ बनाये रखना
जो रास्ता सही हो उस पर चलाए रखना.. ‘जय श्री राम ’

 

समस्या देने वाला चाहे कितना भी बड़ा हो,
पर वरदान देने वाला श्री राम से बड़ा नही हो सकता!

 

संसार का मोह त्याग के राम में रहिये लीन,
सुख-दुःख हानि-लाभ तो राम के ही है अधीन !!

 

सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है,
सजा दे या माफी श्री राम, तू ही हमारी सरकार है……

तुम्हारा रंग ओढ़कर ही तो में खुशनुमा हूँ,
तुम ही तुम हो मुझ मे श्री राम में कहाँ हूँ !
दुःख और कष्टों का नाश होता है,
जिसके हृदय में महादेव का वास होता है…
इस मतलबी दुनिया में कौन हमारा है
अब हमें तो बस मेरे श्री राम का ही सहारा है !

तो मेरे प्यारे भाई ओ मुजे आशा हे के आप को हमारा लिखा हु वा  जय श्री राम शायरी All New | New भगवान जय श्री राम शायरी ब्लॉग बहोत ही पसंद आया होगा दोस्तों आप को नम्र वनंती हे के आप हम से जुड़े रहे ताकि आप को नई नई सायरी ओर इंस्टाग्राम bio भी बिल्कुल नए नए पढ़ ने को मिले गे
Please follow and like us:

Leave a Comment